Gk, Channel, Gk channel, entertainment,History,Village, Forest, hindu tample, god, davi mata, lord, puran, granth, youdh, fight,
general knowledge in hindi,
general knowledge 2019,
general knowledge 2018,
general knowledge india,
general knowledge quiz,
lucent's general knowledge,
easy general knowledge questions and answers,
common general knowledge questions and answers
कोई नहीं जानता है की धरती के सतहके भीतर क्या है तेल, खनिज , इत्यादि तो बहुत ही काम गहराई पर मिल जाते हैं और कई बार वैज्ञानिकों ने कोशिश की है गहरा गड्ढा खोदने की। लेकिन अभी तक का सबसे गहरा गड्ढा केवल बारह कि०मी० ही गहरा है उसके नीचे क्या है सिर्फ अनुमान लगाया जाता है।
kola superdeep borehole
सबसे गहरे गड्ढे का नाम "कोला सुपरडीप बोरहोल" है।जोकि रूस में मौजूद है, जिसे बनाने में भी पूरे छब्बीस साल इंसानो को लगे। इससे आगे की खुदाई संभव नहीं हो सकीय क्यूंकि पृथ्वी की कोर के तापमान की वजह से खुदाई करने वाली मशीन खुद गाल सकती थी इसलिए इसे रोक दिया गया। आप सोच सकते हैं ...इससे आगे क्या है ये जानना लगभग असंभव है?
बिना खोजे हुए समुद्र
बिना खोजे हुए समुद्र
जी हाँ इंसान अभी तक कुछ ही समुद्र का भाग खोज पाया है ऐसा माना जाता है 95 परसेंट से ज्यादा समुद्र का भाग अभी इंसान की पहुँच से परे है ।
बिना खोजी हुई गुफाएं
बिना खोजी हुई गुफाएं
इंसानी फितरत रहस्यों की सुलझाने की शुरू से ही रही है लेकिन कितनी ही गुफाये आज भी इंसान की पहुँच से बहार हैं और जो खोजी जा चुकी हैं, उनमे से अधिकतर के बारे में ये भी नहीं पता की वो बनायीं किस लिए और किसके लिए गयी थीं। https://www.youtube.com/watch?v=eE8RrPDxNoI
चाँद कैसे बना
चाँद कैसे बना
इसके ऊपर तो एक किताब भी है की चाँद खोखला है, और इसके बारे में बताया गया है की पर ग्राहियों ने इसे इंसानों पर निगरानी के लिए बनाया हैं और वो हम पर नजर रखते हैं अपनी उन्नत तकनीकों द्वारा। इसके बारे में केवल थिओरीज़ ही दी हुई हैं, कुछ कहती हैं की ये धरती का ही हिस्सा है जो धरती के टूटने पर बना था , कुछ कहती हैं की चाँद पहले से बना था और घरती के पास से गुजर रहा था और गुरुत्वाकर्षण के कारण आज तक उसके चारों तरफ घूम रहा है। लेकिन हम ये नहीं मान सकते कौन सी थ्योरी सही है या कोई सच है भी ? https://www.youtube.com/watch?v=eE8RrPDxNoI
बिना खोजी गयीं सभ्यताएं
बिना खोजी गयीं सभ्यताएं
जैसे कुछ सभ्यता तो आज भी जिन्दा हैं और आज भी खोजी जाती हैं। कुछ तो ऐसे भी इंसान हैं इस घरती पर जिनका हम आधुनिक मनुष्यों से कोई मतलब ही नहीं है, न उनके पास कोई तकनीक, जैसे मोबाइल, इंटरनेट, साईकिल, इत्यादि। और न ही किसी बाहरी इंसान को वहां जाने की अनुमति है कई बार उस देश की सरकार ने कुछ लोगों को भेजा भी है लेकिन वो लोग आकर्मण कर देते हैं और फिर कोई उनकी ज़िन्दगी में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता।
जी हाँ आप सभी को लग रहा होगा की ये तो आसान है! लेकिन ये पैदा क्यों हो रही है, काम कैसे करती है, इसका स्रोत क्या है, हर तरह के आकर्षण के निर्माण में कुछ तत्वों या अणुओं का योगदान होता है जैसे आकर्षण के लिए इलेक्ट्रान और प्रोटोन जिम्मेदार हैं या कहें की आवेश का होना जरूरी है। लेकिन गुरुत्वाकर्षण ? किसी को नहीं पता ... हाल ही में गॉड पार्टिकल "God Particles" की कल्पना की गयी थी लेकिन उसे देखने में अभी तक वैज्ञानिक नाकाम है सिर्फ कल्पना है।
Related Posts:
Gk Channel For U
Sometimes I feel happy if people want to know about me. This brief description will reveal fully what and how my personal truth.