Gk, Channel, Gk channel, entertainment,History,Village, Forest, hindu tample, god, davi mata, lord, puran, granth, youdh, fight,
general knowledge in hindi,
general knowledge 2019,
general knowledge 2018,
general knowledge india,
general knowledge quiz,
lucent's general knowledge,
easy general knowledge questions and answers,
common general knowledge questions and answers
एक ऐसा देश जहां 100 साल से हो रही है मछलियों की बारिश
मछलियों की बारिश
आसमान से पानी, बर्फ या ओले गिरें, ये तो आपने देखा और सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने आसमान से मछलियों की बारिश होते देखा है। शायद नहीं, लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां हर साल मछलियों की बारिश होती है। यहां पिछले 100 सालों से ये अजीबोगरीब घटना हो रही है।
मछलियों की बारिश
इस देश का नाम है होंडुरास, जो मैक्सिको के पास स्थित है। यहां दो या तीन सालों से नहीं बल्कि 100 सालों से भी ज्यादा समय से मछलियों की बारिश हो रही है। कभी-कभी साल में एक बार तो कभी दो बार ऐसा होता है। यह अजीबोगरीब घटना बसंत ऋतु के अंत में या गर्मियों की शुरुआत में होती है।
मछलियों की बारिश
https://www.youtube.com/watch?v=9A4mP3BVxNU दरअसल, होंडूरास से अटलांटिक सागर की दूरी महज 200 किलोमीटर है। वैज्ञानिक मछलियों की बारिश का कारण अटलांटिक सागर को बताते हैं, लेकिन यहां रहने वाले लोगों का कुछ और ही मानना है। वो इसे भगवान का चमत्कार मानते हैं।
मछलियों की बारिश
होंडूरास के लोग मछलियों की इस बारिश के पीछे ये तर्क देते हैं कि 19वीं शताब्दी में यहां के लोगों की आर्थिक हालत बेहद खराब थी, जिसकी वजह से लोग भूखे मर रहे थे। ये सब वहां रह रहे एक स्पेनिश पादरी से देखा नहीं गया। इसलिए उन्होंने तीन दिन और तीन रात तक लगातार प्रार्थना की और भगवान से कहा कि वो यहां के गरीब लोगों के लिए चमत्कार दिखाएं और उनके खाने का इंतजाम करें। कहते हैं कि पादरी की प्रार्थना की वजह से होंडूरास में अंधेरा छा गया और उसके बाद आसमान से मछलियों की बारिश हुई। तब से यह चमत्कार यहां हर साल हो रहा है।
मछलियों की बारिश
https://www.youtube.com/watch?v=9A4mP3BVxNU कहते हैं कि मछलियों की बारिश होने से पहले यहां मूसलधार बारिश होती है और इतनी तेज बिजली कड़कती है कि कोई भी घर से बाहर जाने की हिम्मत नहीं करता है। जब बारिश रूक जाती है और मौसम साफ हो जाता है तो लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और टोकरी लेकर निकलते हैं और सड़कों पर पड़ी हजारों-लाखों मछलियों को उठाकर ले जाते हैं। यही वो समय होता है, जब लोगों को बिना किसी मेहनत के सीफूड (समुद्री खाना) खाने का मिलता है।
Related Posts:
Gk Channel For U
Sometimes I feel happy if people want to know about me. This brief description will reveal fully what and how my personal truth.