-->

परशुराम कुण्ड – अरुणाचल प्रदेश – परशुराम कुण्ड का इतिहास

परशुराम कुंड हिन्दू धर्म के लोगो का एक पवित्र तीर्थस्थल है। यह परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में आता है। यह कुंड परशुराम ऋषि को समर्पित है और यहापर नेपाल, भारत और विशेष रूप से मणिपुर और असम से बहुत सारे तीर्थयात्री आते रहते है। परशुराम कुंड कमलांग रिज़र्व वन क्षेत्र में स्थित है।

परशुराम वैसे तो महर्षि जमदग्नि और रेणुका की संतान थे लेकिन उन्हें भगवान विष्णु का ही आवेशावतार माना जाता है। इन्हीं भगवान परशुराम के नाम पर अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले से लगभग 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित है परशुराम कुंड। इस कुंड को प्रभु कुठार के नाम से भी जाना जाता है। कुंड का नाम परशुराम क्यों पड़ा इसके पिछे एक पौराणिक कहानी है। आइये जानते हैं परशुराम कुंड की मान्यता और कहानी के बारे में।

एक बार की बात है कि महर्षि जमदग्नि की पत्नि रेणुका हवन के लिये जल लेने गंगा नदी पर गई हुई थी वहीं उस समय नदी पर अप्सराओं के साथ गंधर्वराज चित्ररथ को विहार करता हुआ देखकर वह उन पर आसक्त हो गई। इसी कारण उन्हें जल लेकर जाने में देरी हो गई। उधर हवन में देरी के कारण महर्षि जमदग्नि बहुत क्रोधित हुए। उन्होंने एक-एक कर अपने पुत्रों को अपनी माता का वध करने का आदेश दिया। भगवान परशुराम से बड़े उनके चार भाई थे लेकिन किसी ने भी माता का वध करने का दुस्साहस नहीं किया। जब महर्षि ने परशुराम को ये जिम्मेदारी सौंपी तो भगवान परशुराम ने फरसे से अपनी माता का शीष एक झटके में धड़ से अलग कर दिया। महर्षि जमदग्नि ने अपने बाकि पुत्रों को पिता की आज्ञा का उल्लंघन करने की सजा देते हुए श्राप देकर उनकी चेतना शक्ति को नष्ट कर दिया। महर्षि परशुराम के आज्ञापालन से प्रसन्न हुए और उन्हें वर मांगने के लिये कहा। तब भगवान परशुराम ने अपने पिता से तीन वर मांगे। उन्होंने कहा की मेरी माता पुन: जीवित हो जायें। दूसरे वर में उन्होंने मांगा की माता को मृत्यु का स्मरण न रहे और तीसरा सभी भाईयों की चेतना वापस लौट आये। महर्षि जमदग्नि ने उन्हें तीनों वरदान दे दिये और सब कुछ सामान्य हो गया। लेकिन एक चीज उनके साथ और हुई जिसे लेकर वे परेशान हुए। हुआं यूं की वर मांगने के कारण माता तो जीवित हो गई लेकिन उन्होंने अपनी माता की हत्या तो की थी उसका दोष उन्हें लग गया और जिस फरसे से माता की हत्या की थी वह उनके हाथ से चिपक गया। उन्होंने अपने पिता से इसका उपाय पूछा तो उन्होंनें उन्हें देश भर में पवित्र नदियों और कुंडों में स्नान करने की कही और कहा कि जहां भी यह फरसा हाथ से छुट जायेगा वहीं तुम्हें इस दोष से मुक्ति मिलेगी। माना जाता है कि अरुणाचल प्रदेश के लोहित स्थित इसी कुंड में स्नान करने पर भगवान परशुराम का फरसा उनके हाथ से छिटक कर कुंड में गिरा और उन्हें मातृहत्या के पाप से मुक्ति मिली और इस कुण्ड का नाम परशुराम कुण्ड पड़ा।

परशुराम कुंड के बारे में मान्यता प्रचलित है कि मकर संक्रांति के अवसर  पर इस कुंड में स्नान करने से  व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं। चाहे कोई कितना ही महापापी  क्यों न हो लेकिन सच्चे मन से यदि कोई पश्चाताप की अग्नि में जलता हुआ इस कुंड में स्नान करता है तो उसके पाप धुल जाते हैं व उसका मन निर्मल हो जाता है। यही कारण है कि लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ इस कुंड में स्नान करने के लिये उमड़ती है। मकर संक्रांति पर तो यहां का नजारा वाकई देखने लायक होता है। इस समय यहां उमड़ने वाले जन सैलाब की तुलना महाकुंभ से की जाती है। समय के साथ यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी लोकप्रिय हो गया। अब यह कुण्ड लोहित की पहचान बन चुका है।

हजारों तीर्थयात्री प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के दिन इस कुण्ड में स्नान करने आते हैं। अरूणाचल प्रदेश ही नहीं वरन् समूचा उत्तरपूर्व, नेपाल और भूटान तक का श्रध्दालु समाज मकर संक्रांति पर्व के समय इस कुण्ड पर सहज खिंचा चला आता है। जनवरी मास में प्रत्येक वर्ष जो आस्था-सैलाब यहां उमड़ता है उसकी तुलना यहां पर महाकुंभ से की जाती है।

Related Posts:

Disqus Comments

Parnert

© 2017 GK Channel - Template Created by goomsite - Proudly powered by Blogger